तेजस्वी युवा अभियान :
युवा संघ के सदस्य यह अभियान क्षेत्रीय स्तर पर हाईस्कूल व कॉलेजों में जाकर करते हैं। इस अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं-
1. युवाओं को शारीरिक, मानसिक व बौध्दिक रूप से तेजस्वी बनाना ।
2. साथ ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के रहस्यों से अवगत कराना ।
3. भारतीय संस्कृति के सिध्दांतों व परंपराओं की वैज्ञानिकता प्रमाणित करना ।
4. विद्यार्थियों को गंदे साहित्य व गंदे विचारों से बचाकर उनके जीवन में सद्ग्रंथ व सद्विचारों का अंकुर डालना ।
इसके अलावा तेजस्वी युवा अभियान के तहत युवानों को स्वास्थ्य व बुध्दिवर्धक योगासन, प्राणायाम तथा विभिन्न यौगिक प्रयोग भी सिखाये जाते हैं।